advertisement

कौशाम्बी। कौशाम्बी महिलाओं को शसक्त बनाने के लिये उ0प्र0 की योगी सरकार काम कर रही है। जिससे महिलायें किसी से कम न रहें उन्हे समूहों के माध्यम व व्यापार, शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिये पूरी तरह से तत्पर्य है।
उक्त उदगार मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा आयोजित महिला शसक्तिकरण, बालिकाओं की सुरक्षा के लिये विशेष अभियान चलाने के लिये एक रैली का आयोजन किया था। इस रैली को विधायक लाल बहादुर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट से चैराहे होते हुये बाजार से रैली नगर पालिका परिषद मंझनपुर मेे समाप्त हुई।
इस मौके पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी विनय गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार मिश्र, मान सिंह, हनुमान, राजीव रैना, रमेश पाल, रामचन्द्र पाल, कुलदीप शुक्ला, पप्पू चैधरी सहित मौजूद रहे।
advertisement