advertisement

झकनावदा, योगेश पंवार – पूर्व थांदला विधायक एवं अजजा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री कलसिंह भाभर का झकनावदा में दिनांक 06 मार्च को प्रथम नगर आगमन हुआ। जिस पर उनके चाहने वालो एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टेण्ड झकनावदा पर एकत्रित होकर पुष्पमालाओं से भव्य स्वगात कर उनकी आगवानी की।

ततपश्चात श्री भाभर का साफा बांधकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अजमेर सिंह भुरिया,भरतलाल पाटीदार,लालसिंह पाटीदार,नीलेश मीणा,वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह सेमलिया,मांगीलाल पड़ियार,दुर्गा बेन पड़ियार, संजय कोठारी,लक्ष्मण चौधरी ,अनसिंग दाईमा,अभय वोहरा,वीरेंद्र गोस्वामी,शान्तिलाल चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
advertisement