
अयोध्या । अयोध्या जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर रानेपुर ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अंकित यादव का पेड़ से लटका मिला शव।
परिजनों का आरोप गांव के विपक्षी प्रत्याशियों के द्वारा हत्या कर फांसी के फंदे से लटकाया गया शव। मामला मवई थाना क्षेत्र के रानेपुर गांव का है । परिजनों में मचा कोहराम। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा। परिजनों ने मवई थाने को दी सूचना।