भोपाल :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MASK का शाब्दिक अर्थ बताते हुए एक FACEBOOK पर POST UPLOAD की जिसमे उन्होंने कहा की “मेरे लिए मास्क का मतलब हे”
M – मेरा
A – आपका
S – सुरक्षा
K – कवच
भोपाल – 14 जिलों के लिए गाइडलाइन जारी, दुकानदार ध्यान से पड़े..
इस शाब्दिक अर्थ को बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की आज हम यह भी संकल्प लेंगे की “अगर किसी के पास मास्क न लगाया हुआ होतो उससे हमे बात भी नहीं करनी हे | दुकानदार भी यह संकल्प ले की बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान भी नहीं देंगे” इससे हम इस गंभीर महामारी से जल्दी से जल्दी छुटकारा पा सकेंगे |