झकनावदा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई चालानी कार्रवाई
झकनावदा में मंगलवार को स्थानीय बस स्टैंड पर दोपहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चालानी कार्यवाही की गई
जिसमें आर आई ठाकुर सिंह डोडियार, पवन मुवेल टोडी,सेमलिया,पंकज पटेल टोडी,मोहित वुईके बखतपुरा ने समस्त व्यापारियों को समझाइश देते हुए बताया कि हमारे द्वारा पूर्व में भी आपको समझाया गया था कि आप अपनी दुकान पर बिना मास्क लगाए आए ग्राहक को सामान ना दे अपनी दुकान के बाहर 2 गज की दूरी पर गोले बनाए लेकिन इस और आपका कोई ध्यान आकर्षित नहीं होने से आजा चालानी कार्यवाही करना पड़ रही है शासन प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों के करीब 12 व्यापारियों के चालन भी बनाए गए। साथ ही उन व्यापारियों को समझाइश भी दी गई कि आप आगे से शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें एवं बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान ना दे साथ ही 2 गज की दूरी एवं सैनिटाइजर का बार-बार उपयोग करते रहे।
झकनावदा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई चालानी कार्रवाई
advertisement
advertisement